इन्हें देखें

दिल्ली में जन संगठनो का मारुति मजदूरों पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

24 मई, नयी दिल्ली। 18 और 19 मई को मजदूरों पर हुए दमन के खिलाफ आज श्रम शक्ति भवन पर बिगुल मजदूर दस्ता, पी यू डी आर, करावल नगर मजदूर यूनियन, क्रांतिकारी युवा संगठन, इंकलाबी मजदूर केंद्र व अन्य संगठनो ने विरोध प्रदर्शन कर श्रम मंत्री को एक ज्ञापन सोंपा। इस साझा कार्यक्रम में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से रैली निकाल श्रम शक्ति भवन का घिराव किया गया। बिगुल मजदूर दस्ता की शिवानी ने 19 मई की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि इस घटना में पुलिस द्वारा बर्बर लाथिचेर्ज और शहर को छावनी में तब्दील कर की गयी गिरफ्तारियां इस बात का ही सबूत देती हैं की पूंजीवादी जनवाद दरअसल पूंजीवादी तानाशाही होती है। खासकर हरियाणा और गुजरात में विकास की बीन इसी तानाशाही के दम पर हासिल की गयी है। परन्तु मारुति के मजदूरों ने प्रशासन और मेनेजमेंट के गठजोड़ का जो मुह तोड़ प्रतिरोध किया है वह काबिले तारीफ़ है। और मारुति के मजदूर और उनके परिजन 19 मई की घटना के बाद भी लड़ने को तैयार हैं और लड़ेंगे भी। तमाम जनवादी संगठनो और मजदूर संगठनो को इस लड़ाई में उनके हर कदम पर साथ देना होगा। पी यू डी आर के कुलबीर ने उस दिन हुयी घटना का का विवरण दिया और बताया की कैसे यह न्यायिक अधिकारों का हनन है।


























No comments:

Post a Comment