इन्हें देखें

5 फरवरी को देशव्‍यापी प्रदर्शन- मारुति सुजुकी वर्कर्स के आन्दोलन के समर्थन में


अन्‍धकार का युग बीतेगा। जो लडेगा वो जीतेगा। 
आगामी 5 फरवरी दिन मंगलवार को मारूति सुजुकी वर्कर्स के आन्‍दोलन के समर्थन में पूरे देश में एक दिन का विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा। मारूति सुजुकी वर्कर्स यूनियन ने कहा है कि मारूति सुजुकी इण्‍डिया लिमिटेड, मानेसर, गुडगांव, हरियाणा के मजदूर कम्‍पनी प्रबन्‍धन, शासन-प्रशासन और सरकार के अन्‍याय के खिलाफ संघर्ष की राह पर हैं हमारा अपराध महज यह है कि हमने यूनि‍यन बनाने का प्रयास किया और कारखाने में गैरकानूनी ठेका प्रथा के खि‍लाफ आवाज बुलन्‍द की।





विडिओ: 27 जनवरी 2013 को मारुति सुजुकी मजदूरों की विशाल न्याय अधिकार रैली

मारुति सुजुकी मानेसर प्लांट के बर्खास्त मजदूरों की बहाली, ईमान खान व पहले से गिरफ्तार मजदूरों की रिहाई और 18 जुलाई की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच आदि मांगों को लेकर मारुति के मजदूरों ने साइकिल जत्थों के द्वारा पहले तो राज्य भर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया तथा परचा वितरण किया और आज 27 जनवरी को रोहतक में विशाल न्याय अधिकार रैली निकाली। मजदूर इन मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे किन्तु मारुति मेनेजमेंट की सगी  पुलिस ने  बेशर्मी से 26 जनवरी की सारी आज़ाद भारत की बातों को किताबों में छोड़ते हुए बेरिकेड लगाकर मजदूरों को बीच में ही रोक लिया। मुख्यमंत्री के पीए ने बताया कि आज ही मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन कराया है! अंत में मजदूरों को बस 13 फरवरी को मिलने का आश्वासन ही मिला।


विडिओ देखने के लिए नीचे क्लिक करें:-


1. http://youtu.be/F4HmqY5zsow

2. http://youtu.be/cJWSexWi0G4

3. http://youtu.be/geOkACE7J0k

4. http://youtu.be/Y-iFiFPU9cE

5. http://youtu.be/xlQZN8a5zLc

6. http://youtu.be/NkTciEo2lN4

7. http://youtu.be/7BnDCnIV8j4

8. http://youtu.be/ZLHLpaMhoeA