इन्हें देखें

मारुति मजदूरों का विशाल प्रदर्शन व महापंचायत

8 मई को कैथल में मारुति मजदूरों का विशाल प्रदर्शन व महापंचायत का आयोजन हरियाणा प्रशासन और मारुति सुजुकी मेनेजमेंट को चेतावनी दी। यूनियन की ओर से हरियाणा प्रशासन को मजदूरों की मांगे पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। यूनियन के रामनिवास ने मंच से कहा कि यह महापंचायत हरियाणा के किसानो, नागरिको और अन्य मजदूर संगठनो को जोड़ने के लिए आयोजित की गयी है और इस लड़ाई को व्यापक बनाने के लिए की जा रही है। बिगुल मजदूर दस्ता की शिवानी ने बताया की हमें इस लड़ाई से साथ साथ गुडगांव मानेसर धारुहेडा की ऑटोमोबाइल ओद्योगिक पट्टी की एक इलाकाई यूनियन बनानी होगी तभी आगे हमारी ताकत सरकार को चुनौती पेश कर सकेगी। मारुति मजदूरों ने डीसी कार्यालय के बाहर सड़क जाम कर प्रशासन को अपना ज्ञापन और 19 मई तक मांगो को पूरा करने की समय सीमा दी।   























No comments:

Post a Comment