इन्हें देखें

मारुति मजदूरों के संघर्ष में मिली आंशिक जीत: लडाई अभी भी जारी है

अनशन के छठे दिन कैथल में उम्डा विशाल जन सैलाब भारी पुलिस तैनाती में जब उद्योग मंत्री के निवास पर पहुंचा तो उन्हें मजबूरन झुकना ही पड़ा और ३ तारीख को उद्योग मंत्री और मुख्य मंत्री हुड्डा ने कडा रुख बदलते हुए कहा कि गिरफ्तार मजदूरों के साथ न्याय दिलाने का वायदा किया और जिन भी मजदूरों का नाम पुलिस केस में नहीं है उन्हें काम पर वापस लेने की बात कही। निश्चित तौर पर यह जीत नहीं है पर यह जीत का एक पड़ाव है और हमें यहीं से आगे बढ़ना है। बिगुल मजदूर दस्ता का शुरू से यही मानना था की एक जगह डेरा डालकर बीतने से ही कुछ हासिल हो सकता है। आगे भी यही लड़ाई खूंटा गाड़कर बैठने से ही जीती जाएगी। अभी मारुति मजदूर गाँव गाँव जाकर अनिश्चित कालीन धरने का प्रचार कर रहे हैं और लोगों को अपने संघर्ष में जोड़ रहे हैं।




No comments:

Post a Comment