इन्हें देखें

मारुति मजदूरों के आमरण अनशन का पांचवा दिन: विशाल रैली व उपायुक्त के कार्यालय का घिराव

१ अप्रैल, कैथल। आमरण अनशन के पांचवे दिन मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन ने विशाल रैली निकाली व उपायुक्त के ऑफिस का घिराव किया। ३ घंटे जबरदस्त नारेबाजी के बाद उपायुक्त महोदय मजदूरों से बात करने उतरे और अनशन स्थल के प्लाट के मालिक द्वारा मजदूरों पर लगाये झूठे आरोप वापस लेने की बात कही। आमरण अनशन के लिए मजदूर अब उपयुक्त कार्यालय के सामने में पार्क में जम गए हैं। ज्ञात हो की पुलिस ने पहले 30 मार्च को मजदूरों को रणदीप सिंग सुरजेवाला के घर के आगे के प्लाट के आगे से जबरन हटाया और 64 मजदूरों के खिलाफ प्लाट के मालिक को जान से मारने और कब्ज़ा करने का झूठा मुकदमा दर्ज किया, मजदूर उस प्लाट से हटकर बगल वाले प्लाट में चले गये। और आज जब मजदूर अपनी मांगो के लिए इलाके से रैली निकालकर उपयुक्त कार्यालय के लिए निकले तो पुलिस ने अनशन स्थल पर बचे हुए मजदूरों को खदेड़ दिया। मजदूर अब अपना पूरा डेरा उपयुक्त कार्यालय के सामने पार्क में जमाकर बैठे हैं और अपना अनशन जारी किये हुए हैं। यह अनशन तब तक नहीं ख़त्म होगा जब हरियाणा सरकार 18 जुलाई की घटना के कारण गिरफ्तार 147 मजदूरों को रिहा करे और काम से निकाले गए 2400 मजदूरों को काम पर वापस ले। इस पूरे संघर्ष में बिगुल मजदूर दस्ता, जन संघर्ष मंच, के एन एस, आई एम के आदि संगठन मौजूद थे।  
   
 रैली व उपायुक्त कार्यालय के घिराव की तस्वीरें 











No comments:

Post a Comment